सनातन की है पहचान हाथ में अस्त्र माथे में तिलक :श्री सनातन महापंचायत

0
IMG-20250404-WA0050

श्रीसनातन महापंचायत द्वारा अस्त्र-शास्त्र वितरण किया गया
RANCHI: विधायक सीपी सिंह ललित नारायण ओझा संजय कुमार जायसवाल शंकर दुबे शशांक राज ने संयुक्त रूप से सभी अखाड़ेधारियों को राम पताका एवं शास्त्र तलवार देकर सम्मानित किया।

श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संरक्षक सी पी सिंह ने सभी राम भक्तों को जोश भरते हुए कहा श्री रामनवमी शोभायात्रा में सभी युवाओं के हाथ में तलवार और राम पतका होनी चाहिए सभी माता भी घर से निकले और तपोवन मंदिर पहुंचे।


बाजरा पंडरा सहित विभिन्न अखाड़ेधारी को झंडा एवं तलवार देकर शोभायात्रा में हाथ में तलवार हो और सभी के हाथ में राम पताका हो।

मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने सभी सनातनी युवा साथियों से आवाहन किया सभी युवा साथी हाथ में अस्त्र शास्त्र का कर्तव्य दिखाते हुए विशाल जुलूस के शक्ल में तपोवन मंदिर जाकर पूजा अर्चना करें।

इस बार की रामनवमी शोभा यात्रा रांची की जनता सड़क पर रहेगी घर की माताएं बहन युवा साथी सभी में रामनवमी जुलूस को लेकर जोश में है।

संयोजक संजय कु जायसवाल ने कहा आप सभी युवा के हाथ में तलवार हो और तलवार के साथ अस्त्र-शास्त्र को करतब दिखाते हुए जोश खरोश के साथ आप लोग सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार जायसवाल संजय मिनोचा चैती दुर्गा पूजा के अध्यक्ष शंकर दुबे प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज ऋषि नाथ शाहदेव मेहुल प्रसाद ,

गोपाल पारेख,दीपक ओझा अटल पाण्डेय मणिकांत राव,सतीश सिंह , ज्ञान सिन्हा,मंतोष सिंह ,श्याम चौधरी, बंटी सिंह,नितिन सिंह ,

नीतू सिंह ,शुभम जायसवाल,रौनक चौधरी, राजकुमार जायसवाल तरुण कुमार जायसवाल मंटू दुबे,आकाश चतुर्वेदी,विशाल पांडे, सहित सैकड़ो सनातनी राम भक्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों