साहेबगंज में संभावित मलेरिया प्रसार पर अभियान निदेशक ने वर्चुअल मोड से लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

0
IMG-20250324-WA0014

जिले में आवश्यक सहयोग के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञों का दल साहेबगंज रवाना

विभिन्न समाचार पत्रों से मंडरो प्रखंड में मलेरिया प्रसार की मिली थी जानकारी

RANCHI: साहेबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में संभावित मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से साहेबगंज के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मास सर्वे कराकर मलेरिया के मरीजों की पहचान कराएं और मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

संभावित इलाके में कीटनाशी से उपचारित मच्छरदानी का वितरण कराने, मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए कीटनाशकों के छिड़काव कराने, मलेरियारोधी दवाओं का वितरण कराने और समुदाय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश उन्होंने दिया है।

अभियान निदेशक ने जिले की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली और प्रतिदिन कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।

सिविल सर्जन ने अभियान निदेशक को बताया कि मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत के नगरभिठा गांव में टीम कैंप कर रही है।

जांच में मलेरिया के 18 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 4 ए सिमटोमेटिक पॉजिटिव केस है। संभावित क्षेत्र में लगातार फॉलोअप किया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में है।

पर राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. बी.के. सिंह ने संभावित क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र में काला जार और मास फीवर सर्वे कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का पूर्ण उपचार कराएं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में दवाओं और जांच कीट की उपलब्धता है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

अभियान निदेशक के निर्देश पर राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. बी.के. सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल साहेबगंज के लिए रवाना हो गया है।

टीम को अभियान निदेशक ने कहा कि मलेरिया रोधी अभियान में आवश्यक सहयोग प्रदान करें, उन्होंने टीम को अपने साथ आवश्यक दवाएं और जांच कीट भी ले जाने की सलाह दी है।

विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से आज जानकारी प्राप्त हुई है कि साहेबगंज प्रखंड के नगरभिठा में बीते एक सप्ताह के अंदर पांच बच्चों की मौत हो गयी है।

अभियान निदेशक ने मामले को गंभीरता से लिए हैं। राज्य स्तरीय दल को इसकी जांच करने और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *