सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत

RANCHI : आज सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत की गई।
सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में इसका औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वरीय सर्जन डॉक्टर आरके सिंह डॉक्टर अजीत कुमार प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय एवं डॉक्टर विवेक उपस्थित रहें।
प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी इमरजेंसी के नजदीक रूम नंबर 28 में शुरू की गई।
साथ ही साथ अस्थि रोग (Ortho ) विभाग के संध्याकालीन ओपीडी की भी शुरुआत की गई।
प्लास्टिक सर्जरी के अंतर्गत निम्नलिखित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
Reconstructive surgery for all types of defects Including complex defects, cleft surgery,
cosmetic surgery, trauma, maxillofacial surgery, hand surgery, vascular reconstruction, microvascular surgery, diabetic foot management,
Burn contracture management etc.