सदर अस्पताल में पहली बार जबड़े (मैक्सिलोफेशियल) और जटिल रीढ़ की हड्डी की सफलतापूर्वक सर्जरी
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने पूरी टीम को दी बधाई
RANCHI: सदर अस्पताल में पहली बार जबड़े (मैक्सिलोफेशियल) और जटिल रीढ़ की हड्डी की सर्जरी बुधवार को सफलतापूर्वक की गई।
सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज के निचले जबड़े में फ्रैक्चर हुआ था।
मरीज को दर्द और सूजन की शिकायत थी।
इस पर डॉ ऋचा शर्मा की देखरेख में ORIF विथ प्लेटिंग और मैक्सिलोमैंडिबुलर फिक्सेशन जनरल एनेस्थीसिया के तहत सफलतापूर्वक किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने इ डॉ ऋचा शर्मा और सर्जरी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।
सर्जरी का डिटेल वर्णन –
कारण – सड़क दुर्घटना
शिकायत – निचले जबड़े में दर्द एवं सूजन
निदान – अधोहनु (मैंडिबुलर) फ्रैक्चर
शल्य चिकित्सा – सामान्य संज्ञाहरण (GA) के अंतर्गत प्लेटिंग सहित ओपन रिडक्शन एवं इंटरनल फिक्सेशन (ORIF) तथा मैक्सिलोमैंडिबुलर फिक्सेशन
डॉ. ऋचा शर्मा एवं शल्य चिकित्सा विभाग की उत्कृष्ट टीम को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बधाई दी।
