रिम्स परिसर में अग्निशमन का मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
Screenshot_20250502_225149_Facebook

RANCHI: रिम्स, राँची परिसर में आज अग्निशमन का मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में अग्निशमन यत्रों के संचालन का

Demonstration दिया गया।

तथा आग लगने पर Assembly Point में तुरंत ही इकट्ठा होने के बारे में बताया गया।

अग्निशमालय विभाग से अग्निशमन पदाधिकारी रवीन्द्र ठाकुर एवं उनके साथ 03 अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

उनके द्वारा अग्निशमन यंत्रों, आग के प्रकार तथा अग्निरोधक यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया गया।

इस अग्निशमन मॉक ड्रिल में अपर चिकित्सा अधीक्षक, रिम्स के चिकित्सा पदाधिकारिओं, डॉक्टर छात्र-छात्रायें (SR, PG, PG-MHA, MBBS etc.),

मातृका, प्रभारी परिचारिका, परिचारिकाओं, पारामेडिकल्स, सुरक्षा पदाधिकारी एवं जवान (पुलिस, सैप एवं गृहरक्षक),

कक्ष सेवक, सफाई कर्मी, आउटसोर्स कर्मी इत्यादि लगभग 200 व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों