रिम्स में पलामू के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग का सफल ओपन हार्ट सर्जरी

0
Screenshot_20250329_152049_Facebook

RANCHI: रिम्स CTVS विभाग में पलामू के एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग का सफल ओपन हार्ट सर्जरी किया गया है।

मरीज़ के हृदय का aortic valve ख़राब हो गया था जिसे चिकित्सकीय भाषा में sclerodegenerative severe aortic stenosis कहते हैं।

उन्हें Aortic Valve Bicuspid भी था, जो एक जन्मजात हृदय की स्थिति है, जिसमें Aortic Valve में सामान्य तीन के बजाय केवल दो cusp होते हैं।

इसमें वॉल्व के ख़राब होने का ख़तरा अधिक होता है। इस बीमारी में जन्म से वॉल्व में दो लीफ ही होता है जिसमें कैल्शियम जल्दी जम जाता है और वह उम्र के साथ साथ खराब हो जाता है।

ऐसे बीमारी का इलाज मुश्किल होता है क्योंकि कैल्शियम निकालते और खराब वॉल्व को बदलने के समय हार्ट ब्लॉक और aortic रूट के फट जाने का ख़तरा होता है।

CTVS विभाग के चिकित्सकों द्वारा सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर और खराब वॉल्व को बदल कर मरीज़ को बेहतर जीवन का आस दिया है।

इस मरीज़ को पिछले कुछ सालों से साँस फूलने, बार बार चक्कर आने और धड़कन तेज होने की समस्या हो रही थी।

उनकी इकोकार्डियोग्राफी व कार्डियक सीटी की गई, जिसमें बीमारी की पुष्टी हुई| Aortic stenosis एक गंभीर और जानलेवा दिल की बीमारी है।

ऐसी बीमारी में Aorta का साइज बढ़ जाता है और उम्र बढ़ने से वह धीरे धीरे पतला होता जाता है।

मरीज़ का आयुष्मान योजना के तहत सफल ऑपरेशन किया गया| रिम्स की अमृत फार्मेसी से ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आवश्यक सामग्री मंगाई गयी।

ऑपरेशन के बाद मरीज़ की स्थिति में सुधार है और जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उम्मीद है|

CTVS टीम का नेतृत्व डॉ. राकेश चौधरी ने किया।

ऑपरेशन टीम में निश्चेतना टीम से प्रोफ (डॉ) शिव प्रिये, डॉ. नितेश कुमार, सीनियर रेजिडेंट डॉ रीना, डॉ पूर्वा, डॉ रवीना, डॉ पशुपति व डॉ प्रिया शामिल थीं।

वहीं CTVS ICU इंचार्ज सिस्टर सुनीता, प्रिसिला, रीना, Perfusionist अमित, OT असिस्टेंट राजेंद्र, खुशबू, सरोज, अभिषेक, फ्लोर स्टाफ प्रीति व सूरज ने भी मरीज की त्वरित देखभाल में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *