रिम्स में अगले सप्ताह से शुरू होगी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी OPD

प्रत्येक बुधवार को द्वितीय पाली में मेडिसिन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ मनोहर लाल मरीजों को पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों के विषय में परामर्श देंगे
RANCHI: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ Irfan Ansari के दिशा निर्देशों के आलोक में रिम्स में अगले सप्ताह से गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी OPD संचालित की जाएगी।
प्रत्येक बुधवार को द्वितीय पाली में मेडिसिन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ मनोहर लाल मरीजों को पाचन तंत्र संबंधी बीमारियों के विषय में परामर्श देंगे।
संबंधित मरीज मेडिसिन OPD में ही परामर्श ले पाएंगे। डॉ मनोहर को IGIMS पटना व GB Pant, नई दिल्ली में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में कार्य करने का पूर्व में अनुभव रहा है।
आगे आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या को देखते हुए इसमें और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी जांच हेतु एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी और इमेजिंग परीक्षण जैसे एक्स-रे और सीटी स्कैन की आवश्यकता होगी।
इसे देखते हेतु आवश्यक उपकरणों एवं सामग्रियों का जल्द क्रय किया जाएगा।