रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने का आदेश सरकार वापस लेगी, याचिका निष्पादित

RANCHI: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने के आदेश को राज्य सरकार वापस लेगी।
झारखंड हाई कोर्ट मे मंगलवार को रिम्स निदेशक की याचिका पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने के आदेश को सरकार वापस लेगी।
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमुर्ति दीपक रोशन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा डॉ राजकुमार के हटाने के आदेश को वापस लेने के आग्रह को देखते हुए याचिका का निष्पादन कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई मे हाई कोर्ट ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई छह मई को निर्धारित की थी।
हाई कोर्ट ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को कलंक लगाकर कर हटाने के आदेश को कानून विरूद्ध बताया था।
हटाने से पहले उनका पक्ष लेना चाहिए था उसके बाद हटाने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए थी।