रिम्स डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जरी विभाग में टूटे हुए जबड़े का जनरल एनेस्थीसिया पर सफल ऑपरेशन

RANCHI: रिम्स डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जरी विभाग में जनरल एनेस्थीसिया में ऑपरेशन की शुरुआत हो गई है।
ओरल सर्जरी विभाग में आज टूटे हुए जबड़े का जनरल एनेस्थीसिया पर सफल ऑपरेशन किया गया।
इस ऑपरेशन में ओरल सर्जरी विभाग के डॉ वी के प्रजापति, डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश, डॉ मनीषा,
निश्चेतना विभाग से डॉ शिव प्रिए, डॉ पी के तिवारी, डॉ सौरव, डॉ नेहा, डॉ आनंद डॉ अनुप्रिया तथा ओ टी टेक्नीशियन और ओटी सिस्टर का योगदान रहा।
अब प्रत्येक शनिवार और सोमवार को यह सुविधा मरीजों को मिलेगी।