राँची जिला के पर्यटकीय विकास एवं सुरक्षा हेतु कार्य योजना तैयार करने की समीक्षा की गई।

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, राँची की शासी निकास एवं कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक आहूत
RANCHI: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, राँची की अध्यक्षता में कचहरी रोड अवस्थित विकास भवन के सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, राँची की शासी निकास एवं कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक आहूत की गई।
जिसमें मा० लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि, मा० विधायक एवं विधायक के प्रतिनिधि एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद्, राँची के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से विगत वर्ष 2023-24 में पर्यटन विकास हेतु कराये गए कार्यों की समीक्षा की गई।
विस्तृत रूप से चालू वर्ष में जिला के पर्यटकीय विकास एवं सुरक्षा हेतु कार्य योजना तैयार करने की समीक्षा की गई।
बुढ़मू प्रखण्ड स्थित बागलता जलप्रपात एवं ओरमांझी प्रखण्ड स्थित टूटी जलप्रपात को
अधिसूचित कर विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया तथा बुढ़मू प्रखण्ड स्थित
तीरू जलप्रपात की सामूहिक विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया।
राँची जिलान्तर्गत पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्ति/एजेंसियों/फर्म/ संस्था आदि को झारखण्ड टूरिज्म ट्रेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निबंधन कराने का निर्णय लिया गया।
राँची जिलान्तर्गत ट्रैकिंग रूट को विकसित करने का निर्णय लिया गया।
जिलान्तर्गत सभी पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराने हेतु मा० विधायक सी०पी० सिंह द्वारा सुझाव दिया गया।
जिसपर मा० विधायक सुरेश कुमार बैठा एवं अन्य सभी उपस्थित सदस्यगणों द्वारा सहमति दी गयी।