राज्यपाल से झारखण्ड चैम्बर की शिष्टाचार मुलाकात

0
IMG-20251031-WA0017

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी समिति ने आज झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, झारखंड नितिन मदन कुलकर्णी भी उपस्थित रहे।

मुलाकात के क्रम में बीते त्यौहारों की बधाई देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक–आर्थिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में स्किल डेवलपमेंट और विश्वविद्यालयों के साथ उद्योग–शिक्षा सहयोग स्थापित करने का प्रस्ताव रखा

ताकि युवाओं को रोजगार और स्व–रोजगार के अवसर प्राप्त हों। चर्चाओं के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के संवेदकों को भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया और कहा कि इससे उद्योग, निर्माण क्षेत्र एवं रोजगार सृजन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

राज्य में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए चैंबर ने आग्रह किया कि इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएँ ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।

राज्यपाल ने झारखण्ड चैंबर के सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए राज्य के आर्थिक विकास में सहयोगात्मक भूमिका के लिए प्रेरित किया।

साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सभी सुझावों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए नियमित रूप से संवाद बनाये रखने के लिए एक नियमित अंतराल पर मिलते रहने की बात भी कही। यह भी कहा कि उद्योग जगत राज्य के सतत और समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

राजभवन में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बंगड, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,

कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, मनीष सर्राफ, मुकेश कुमार अग्रवाल और विनीता सिंघानिया शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *