प्रशांत विद्यार्थी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के नए अध्यक्ष व विजय नाथ कुंवर महामंत्री

राजेंद्र मिश्रा क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बने
RANCHI: अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग जोकि राँची स्थित रानी सती मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
उसके अंतिम दिन झारखण्ड के प्रांत प्रभारियों में से मुख्य पद अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख का पुनर्गठन मेरठ से आए
राष्ट्रीय मंत्री व झारखंड सह बिहार प्रभारी चरण सिंह त्यागी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार के द्वारा केंद्रीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से प्रशांत विद्यार्थी (रांची) को अधिवक्ता परिषद झारखण्ड का अध्यक्ष,
वहीं दूसरी ओर विजय नाथ कुंवर (बोकारो) को महामंत्री, सुनील कुमार (रांची) को कोषाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा को संगठन आयाम का क्षेत्रीय प्रमुख का पद दिया गया।
नए अध्यक्ष बनाए गए प्रशांत विद्यार्थी झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता है तथा इससे पहले भी दो सत्र के लिए वे महामंत्री का पद सुशोभित कर चुके है।
दूसरी तरफ बोकारो के विजय नाथ कुंवर पिछले सत्र में भी महामंत्री का पद सुशोभित कर चुके है, नए कोषाध्यक्ष के रूप में श्री सुनील कुमार को यह पद दिया गया है।
झारखण्ड अधिवक्ता परिषद की कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाने का गौरव उनको पहली बार प्राप्त हुआ है l
अधिवक्ता परिषद झारखण्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा भी दो बार अध्यक्ष पद पर सुशोभित रहे है एवं उनकी अगवानी में झारखण्ड राज्य में अधिवक्ता परिषद की ओर से बहुत सारे सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए गए।
तथा इस सत्र के लिए उन्हें क्षेत्रीय संगठन आयाम के संयोजक का गरिमामई पद पर फिर से आसीन किया गया है।
बाकी सभी पदों के लिए पुनर्गठन केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अगले एक महीने के पूर्व गठित कर दिया जाएगा l
झारखण्ड राज्य अधिवक्ता परिषद के नए कार्यकारिणी के मुख्य पदों पर सुशोभित होने के लिए ऊपर वर्णित सभी पदाधिकारियों को राज्य के कई वरीय अधिवक्ताओं,
अधिवक्ताओं, कनीय अधिवक्ताओं तथा केंद्र सरकार के अधिवक्ताओं एवं राज्य सरकार के अधिवक्ताओं के द्वारा विशिष्ट बधाई दी गई है एवं उनके आगामी पूरे सत्र के लिए शुभ कामनाओं का संदेश लगातार जारी है।
यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के द्वारा दी गई।