पवित्र सावन के दूसरे सोमवारी पर सर्वधर्म के लोगों ने शिविर लगाकर कांवरियों का किया स्वागत 

0
IMG-20250721-WA0076

नशा सारे बुराइयों की जड़ है, इसे मिलकर खत्म करना होगा : अजीत कुमार सिटी एसपी रांची

RANCHI: सर्वधर्म सद्भावना समिति, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची एवं कर्बला चौक दुकानदार समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोअर बाजार स्थित कर्बला चौक में पवित्र सावन के अवसर पर कांवरियों के लिए स्वागत शिविर लगाकर उन्हें चाय एवं पानी पिला कर भव्य स्वागत किया गया।

शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए दवा भी बांटी गई एवं आपसी सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम रखते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।

सद्भावना शिविर में मुख्य रूप से सिटी एसपी रांची अजीत कुमार, सिटी डीएसपी के बी रमन, डीएसपी सह थाना प्रभारी लोअर बाजार दयानंद कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली आदिकांत महतो,

थाना प्रभारी हिन्दपीढ़ी सुनील कुमार कुशवाहा सहित उनके कारवां में शामिल अनेक प्रशासनिक पदाधिकारीगण शामिल हुए एवं कार्यक्रम में शामिल सर्वधर्म के लोगों की सराहना की।

उक्त कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर में नशा समाज को विनाश की ओर ले जा रहा है, खासकर युवा पीढ़ी नशा के सेवन से ज्यादा तबाह हैं।

उन्होंने आगे कहा कि नशा सारे बुराइयों की जड़ है,इसे हर हाल में हम सभी को मिलकर समाप्त करना होगा। जनता में जागरूकता लाने हेतु नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए बड़ा कार्यक्रम किए जाने पर बल दिए।

सिटी डीएसपी के बी रमन सहित सभी थाना प्रभारी क्रमशः दयानंद कुमार,आदिकांत महतो एवं सुनील कुमार कुशवाहा ने भी सिटी एसपी के बातों का समर्थन करते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं कर्बला चौक दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक ने अपने सम्बोधन में कहा कि रांची वासी पिछले कई दशक से आपसी सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम करते चले आ रहे हैं।

एवं सभी धर्म के लोग सभी पर्व – त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाते चले आ रहे हैं जो हमारे भारत की सांस्कृति का अटूट हिस्सा है ,इसे हम सभी बरकरार रखेंगे।

नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को जागृत किए जाने हेतु बड़े कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की बात कही एवं कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सर्वधर्म के प्रमुख लोगों को जोड़ते हुए प्रशासनिक सहयोग से समाज को नशा मुक्त करने की कोशिश की जाएगी।

सागर कुमार, जीतेन्द्र गुप्ता, परवेज आलम ने भी नशा मुक्ति अभियान में अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

शिविर में मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान, हाजी माशूक, अब्दुल खालिक नन्हू, परवेज आलम,मो. खुर्शीद, जसीम हसन,मो. रईस,सागर कुमार,

जीतेन्द्र गुप्ता,मो. सरफराज, मो. अब्दुल्लाह,सरफराज सड्डू ,भीम सिंह,दीपक तेवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों