नितिन गडकरी से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

0
IMG-20250326-WA0005

अप्रैल में रातु रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण को आयेंगे रांची

राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी सभी परियोजना को बिना बाधा के पूरा करेंगे

RANCHI:  आज नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

इस मुलाकात के क्रम में रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड में चल रही विभिन्न परियोजना पर चर्चा हुई।

श्री सेठ ने रातू रोड में निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की।

उन्हें इसकी प्रगति से अवगत भी कराया। साथ ही इस कॉरिडोर के लोकार्पण का आमंत्रण दिया, जिसे राजमार्ग मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

अप्रैल 2025 में इस कॉरिडोर को जनता को समर्पित किया जाएगा।

आज की मुलाकात में श्री सेठ ने पिस्का और इटकी रेलवे स्टेशन के समीप हो रहे ROB निर्माण, ओरमांझी से गोला तक एक्सप्रेस वे निर्माण,

डिमना चौक से बालिगुमा जमशेदपुर के बीच सड़क और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण पर भी चर्चा की।

इन कार्यों को पूर्ण करने में आ रही विसंगति व समस्या से भी उन्हें अवगत कराया।

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परियोजना को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण आ रही समस्या को राज्य सरकार अविलंब दूर करे। बिना बाधा के हर परियोजना पूर्ण होगी।

इस दौरान  नितिन गडकरी ने परियोजना की विसंगति को दूर करने और ससमय इसे पूरा करने के लिए त्वरित निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मुलाकात के बाद रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने बताया कि नितिन गडकरी जी ने एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण में आने की बात कही है।

इसके साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड की कई परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने में आ रही समस्या से भी उन्हें अवगत कराया।

उन्होंने हर समस्या को दूर कर सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों