निजी एम्बुलेंस संचालकों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एम्बुलेंस संचालको का धरना

एम्बुलेंस संचालकों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन रिम्स निदेशक को सौंपा
रिम्स प्रबंधन द्वारा निजी एम्बुलेंस संचालकों को बरियातू फार्म के पास रिम्स की खाली जगह पर एम्बुलेंस पार्क करने के निर्देश दिए
RANCHI : निजी एम्बुलेंस संचालकों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में यह एम्बुलेंस संचालक आज धरना पर थे जिस से कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
रिम्स प्रबंधन द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक कमिटी का गठन किया है जो इनकी समस्याओ और परेशानियों के निदान हेतु उचित कार्रवाई करेगी।
कमिटी में रिम्स प्रबंधन की ओर से अपर चिकित्सा अधीक्षक, संपदा पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, बरियातू थाना प्रभारी और निजी एम्बुलेंस संचालको के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
एम्बुलेंस संचालकों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन रिम्स निदेशक को सौंपा है।
जिसका डॉ राजकुमार द्वारा संज्ञान लिया गया है। फिलहाल अस्थाई व्यवस्था करते हुए रिम्स प्रबंधन द्वारा निजी एम्बुलेंस संचालकों को बरियातू फार्म के पास रिम्स की खाली जगह पर एम्बुलेंस पार्क करने के निर्देश दिए हैं।