निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ का किया गया स्वागत

RANCHI: नव पदस्थापित निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल के पदभार ग्रहण के बाद गुरुवार को नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आरसीएच सभागार में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि डॉ सान्याल के अनुभवों का लाभ हम सबों को मिलेगा।
उनके पास स्वास्थ्य सेवाओं का लम्बा और अच्छा अनुभव है। डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि जनहित के लिए मैं निरन्तर काम करते रहूंगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को सरकार के आशानुरूप कार्य करेंगे और सौंपे गए दायित्व का भरपूर निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के साथ वह एनएचएम के कार्य भी रुचिपूर्वक करने को इच्छुक हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग यदि रीढ़ है तो एनएचएम भी बोन और टिश्यू है।
एनएचएम के सहयोग के बिना लक्ष्यों को प्राप्त करना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय उप निदेशक के पद निर्वहन के दौरान और उसके पहले भी वह एनएचएम और कर्मियों से भलीभांति परिचित हैं।
अभियान निदेशक ने निवर्तमान निदेशक प्रमुख डॉ चन्द्र किशोर शाही के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि डॉ शाही का तबादला ऐसे समय में सन्थाल परगना में हुआ है, जब विश्व का सबसे बड़ा श्रावणी मेला देवघर में लग रहा है,
इसमें अवश्य ही भगवान भोलेनाथ की इच्छा होगी कि श्री शाही उनकी सेवा में लगें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी उप निदेशक, एनएचएम के सभी कोषांग प्रभारी, सभी परामर्शी, समन्वयक और अन्य कर्मी मौजूद थे।