नवनियुक्त तीन क़ाज़ी हुए सम्मानित

0
IMG-20250506-WA0041

पठान तंज़ीम जन सरोकार वाली संगठन : मौलाना फैज़ी

RANCHI  : पठान तंज़ीम ने झारखण्ड सरकार द्वारा नियुक्त तीन शहर क़ाज़ियों को सम्मानित किया।

हिन्दीपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट स्थित तंज़ीम के केंद्रीय कार्यालय में कारी अंसार कासमी, मौलाना नासिरउद्दीन फैज़ी और हाफ़िज़ अबुल कलाम को स्मृति चिन्ह, प्रणाम पत्र और साफा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर तंज़ीम के अध्यक्ष अयूब राजा खान, उपाध्यक्ष वसीम खान बबलू, सचिव शहज़ाद बबलू, सह सचिव रिज़वान खान और कोषाध्यक्ष तौसीफ खान,

वरिष्ठ पत्रकार हाजी फिरोज जिलानी, अतिकुर रहमान, मेराज गद्दी, शकील अहमद, इमरान बाबू, हीरा भाई, मोहम्मद शोएब, अलीम खान, मंज़र जावेद, अधिवक्ता अज़हर खान, नौशाद ग़ुज्जर,

शमशु खान, अशफाक बबलू व सज्जाद इदरीसी सहित कई लोग शामिल हुए।

मौके पर सम्मानित होने वाले शहर क़ाजियों ने कहा कि पठान तंज़ीम हमेशा जन सरोकार के काम करती रहती है। आज यह समारोह इसकी गवाही है

मौके पर तंज़ीम के अध्यक्ष अयूब राजा ने कहा कि झारखण्ड सरकार ने व्यापक संख्या में क़ाज़ी नियुक्त किये हैं इससे निकाह और शादियां आसान हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही शादी समारोह में होने वाले फिजूल खर्ची और नाच गाने पर रोक लगाने के लिए उलेमा और क़ाज़ियों के साथ मीटिंग की जायेगी।

इससे समाज में कुप्रथा रोकने की सकारात्मक कोशिश की जाएगी!संचालन शहज़ाद बबलू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *