नन्हीं हुमैरा का दूसरा रोज़ा मुकम्मल

0
IMG-20250322-WA0012

RANCHI : राजधानी रांची की रहने वाली पांच वर्षीय नन्ही बच्ची हुमैरा वसीम ने शनिवार को अपना दूसरा रोज़ा मुकम्मल किया!

राजधानी के समाज सेवी और पठान तंज़ीम के उपाध्यक्ष वसीम खान की पांच वर्षीय नन्ही बेटी हुमैरा वसीम ने 2 मार्च को अपना पहला रोज़ा रखा था!

शनिवार को भी वह रोज़ा रखने के साथ घर के बड़ों के साथ नमाज़े पढ़ी!

इससे पूर्व वह शुक्रवार की रात वह परिवार वालों के साथ लैलतूल क़द्र की रात जागकर इबादत में गुजारी!

इसके बाद इफ्तार में उसने मुल्क और झारखण्ड की तरक्की और अमन की दुआएं मांगी! नन्ही हुमैरा के रोज़े रखने से घर वाले भी काफ़ी ख़ुश थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *