विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,

0
IMG-20250410-WA0011

अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा

RANCHI: कांके में अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के उदभेदन एवं अलग-अलग स्थानों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं।

संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांच जिले में दिनदहाड़े हत्या, चोरी डकैती,दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।

हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन दहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई।

एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपी का उदभेदन नहीं हुआ है उसके दूसरे दिन ही रवि स्टील में भूपल साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

उनके मुताबिक डीजीपी ने बताया है कि अनिल महतो टाईगर के हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी का खुलासा कर दिया जाएगा।
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज,पूर्व विधायक समरी लाल,

पूर्व विधायक रामकुमार पाहन,भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू,अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों