मयूराक्षी और अमानत के बीच होगा खिताबी भिड़ंत 16 को

0
IMG-20250215-WA0019

सेमीफाइनल में मयूराक्क्षी ने स्वर्णरेखा को और अमानत ने भैरवी को दी मात

RANCHI : रांची प्रेस क्लब मीडिया क्रिकेट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जेके क्रिकेट मैदान में पहले सेमीफाइनल में मयूराक्क्षी ने स्वर्णरेखा को 23 रनों से मात दी।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अमानत ने भैरवी को 7 विकेट से रौंदा।

सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार में कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कांके विधायक सुरेश बैठा विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजी अनूप बिरथरे,

सीनियर डीएसपी संजय कुमार, जेके ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीईओ प्रधान जी, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव अखिलेश सिंह, राजेश राज, विश्वजीत ने उपस्थित हो कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

रांची प्रेस क्लब कमिटी ने अतिथियों को पौधा, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया किया।

इमरान के ऑलराउंड प्रदर्शन से मयूराक्क्षी की जीत

सेमीफाइनल का पहला मुकाबला मयूराक्क्षी और स्वर्णरेखा के बीच खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्क्षी ने (209/3) रन का स्कोर खड़ा किया। मयूराक्क्षी की ओर से इमरान ने 48 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके।

शमीम राजा ने 78 रनों की पारी खेल इमरान का साथ दिया। स्वर्णरेखा की ओर से संदीप मिश्रा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वर्णरेखा की टीम (186/3) ही बना सकी।

प्रिंस ने 87 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इस मुकाबले में इमरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सुशील ओर अमित ने अमानत को फाइनल में पहुंचाया

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भैरवी और अमानत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भैरवी ने (166/4) रन बनाए।

राकेश सिंह ने 27 गेंदों में 54 और आशिफ नईम ने 17 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली। अमानत की ओर से समीर सृजन ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमानत की शुरुआत काफी अच्छी रही। सुशील कुमार सिंह नाबाद 53 और अमित सिंह 61 की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर जीत की नींव रखी।

असगर खान ने 21 रन और एक्स्ट्रा में 24 रन भैरवी ने दिए। इस मुकाबले में मैच विनिंग पारी के लिए सुशील कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल
16 फरवरी मयूराक्क्षी बनाम अमानत दोपहर 12:00 बजे, जेके क्रिकेट मैदान

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी ), सरला बिरला यूनिवर्सिटी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों