लॉक डाउन का उलंघन कर मुर्गा लड़ाई करने के आरोपी रिहा

RANCHI: न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सार्थक शर्मा की अदालत ने आज कोरोना काल में लॉक डाउन का उलंघन कर सोनाहातु थाना क्षेत्र के टांग टांग बाजार में मुर्गा लड़ाई का खेल करने के आरोपी देवी राम महतो,भजोहरी महतो, हेम सागर महतो एवं पुष्कर महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मृत्युंजय प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में 13 अप्रैल 2020 को सोनाहातु थाना क्षेत्र के टांग टांग बाजार में लॉक डाउन का उलंघन कर मुर्गा लड़ाई खेल करते सोनाहातु थाना के सुरक्षित दंडाधिकारी के उक्त चारो को पकड़ लिया गया था।
इस संबंध में सोनाहातु थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या 23/2020 दर्ज किया गया था।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मृत्युंजय प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सूचक सहित अन्य चार गवाहों की गवाही हुई थी,
लेकिन घटना साबित नहीं हो पायी और न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में चारों को बरी कर दिया।