केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतें अधिकारी : संजय सेठ

0
IMG-20250222-WA0013

रक्षा राज्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई दिशा समिति की बैठक

अंबेडकर जयंती पर होगा रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण

 

जल जीवन मिशन, पीएम ग्राम सड़क योजना सहित अन्य कई योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

 

RANCHI:  आज दिशा समिति, रांची की बैठक रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में श्री सेठ ने केंद्र प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया।

साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से जुड़ सकें, इस दिशा में काम करें। ससमय योजनाओं को पूर्ण करें और उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेजें।

इसके बाद ही आगे विकास के कार्य हो सकेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर के गति प्रगति की समीक्षा की।

और निर्देशित किया कि अप्रैल माह में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के दिन इसका लोकार्पण सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही एनएच के अधिकारियों ने बताया कि जून में नयासराय ROB का उद्घाटन कर दिया जाएगा और 4 माह के बाद नगड़ी ROB का भी उद्घाटन होगा।

मुर्गू में डायवर्सन के समीप बना रहे पुल को लेकर आ रही समस्या पर रक्षा राज्य मंत्री ने चिंता जताई और एनएच के अधिकारियों से इस पर त्वरित गति से काम करने को कहा।

अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही इसका एक फेज का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

रक्षा राज्य मंत्री ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और इस योजना के प्रति गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।

यह महत्वाकांक्षी योजना हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए है।

धरातल पर इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के निर्माण पूर्ण होने को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही चापूटोली में सड़क चौड़ीकरण पर भी बातचीत हुई। बैठक में बताया गया कि अरगोड़ा कटहल मोड सड़क दोनों तरफ से ढाई ढाई मीटर चौड़ी की जाएगी।
वहीं रांची में इस वर्ष गर्मी में पेयजल की समस्या नागरिकों को नहीं हो, इस निमित होली के बाद जुडको, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी।

इसमें रांची के जल संकट से समाधान पर चर्चा की जाएगी।
मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण हों, यह तय करें।

इस अवसर पर खूंटी के सांसद  कालीचरण मुंडा, लोहरदगा के सांसद  सुखदेव भगत, विधायक  नवीन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत, रांची के डीसी  मंजुनाथ भंजनत्री सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों