कलम के सिपाही का मैदान में भी दिख रहा जौहर : सुदिव्य कुमार

0
IMG-20250917-WA0049

रांची प्रेस क्लब का शानदार आयोजन: संजय सेठ

फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में बेतला ने राजमहल को हराकर चैंपियन ट्रॉफ़ी जीती

RANCHI:  कलम और माइक थामे पत्रकारों को आज इस रूप में देखकर ख़ुशी हो रही है। कलम के सिपाही खेल के मैदान में भी जौहर दिखा रहे हैं।

यह कहना था झारखंड के खेलकूद एवं युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू का।

आज बुधवार को वे रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच का किक मारकर उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच के चैंपियन टीम बेतला को ट्रॉफ़ी देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची प्रेस क्लब के शानदार आयोजन की सराहना की।

सीसीएल द्वारा प्रायोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बेतला की टीम ने राजमहल को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच का पहला हल्फ़ गोल रहित रहा, जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहीं। हालांकि, दूसरे हाफ में बेतला ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

बेतला के लिए पहला गोल नूतन तिर्की ने किया।

जिसके कुछ देर बाद शंकर ठाकुर ने भी एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

राजमहल की टीम ने वापसी के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन वे कोई गोल नहीं कर पाए।
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।

फाइनल में शानदार खेल के लिए शंकर ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसके अलावा नूतन तिर्की को मैन ऑफ़ द सीरीज और गोल्डन बूट, प्रमोद सिंह को बेस्ट गोलकीपर,

मोनू कुमार को बेस्ट फॉरवर्ड का खिताब दिया गया। दोनों ही फाइनलिस्ट को ट्रैकसूट दिया गया साथ ही
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हेलमेट भी प्रदान किए गए।

पानासिया सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का सहयोग रहा।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव रतन लाल,

कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और कार्यकारी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक सिन्हा, संजय सुमन,

आरजे अरविंद, मोनू कुमार, सौरभ शुक्ला, अंजनी कुमार, चंदन भट्टाचार्य व विजय मिश्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों