कैरलि स्कूल, धुर्वा कैम्पस में प्री-केजी कक्षा का उद्घाटन

RANCHI: कैरलि स्कूल, धुर्वा कैम्पस में शनिवार को प्री केजी का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर सुबह की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
हर्षोल्लास के संग नौनिहालों का स्वागत विद्यालय परिसर में उपस्थित कैरलि धुर्वा कैंपस परिवार ने करतल ध्वनियों से किया।
मलयाली एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जेकब सी जे ने विद्यालय के नौनिहालों का स्वागत अपने आशीर्वचनों से करते हुए आनेवाले सुनहरे व सकारात्मक भविष्य की कामना की।
वहीं, प्राचार्य राजेश पिल्लई ने अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन का विश्वास दिलाया।
विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस इन-चार्ज अनुपमा महतो ने नन्हे बच्चों की कोमल भावनाओं को ध्यान में रखकर उनके उम्र को संजोते हुए खेल आधारित विद्यारंभ पाठ्यक्रम की बात कही।