झारखंड विधानसभा के समक्ष झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के 11 सूत्री मांग को लेकर महाधरना

RANCHI: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड विधानसभा रांची के समक्ष राज्यस्तरीय महाधरना 10 बजे दिन से महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें महासंघ के सभी 24 जिलों एवं 72 संघों, यूनियनों, संस्थाओं के सचिवालय से लेकर मुफ़स्सिल तक के सैकड़ो राज्यकर्मियों और शिक्षकों ने एक होकर अपने ज्वलंत एवं लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किए जाने के कारण बाध्य होकर
मजबूरी में सड़क पर उतर कर अपने आंदोलन के तहत पूरी ताकत एवं एकजुटता के साथ अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आवाज़ बुलंद की और विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव झारखंड सरकार से गुहार लगाकर अपने 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की ज़ोरदार मांग की।
जिसमें राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, योग्यता धारी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को बिना विभागीय परीक्षा के लिपिक संवर्ग में केंद्र एवं बिहार के तर्ज पर प्रोनोति देने, रिम्स के नर्सों सहित अन्य को ओ पी एस का लाभ देकर पुरानी पेंशन योजना में समाहित करने,
शिक्षकों को एम ए सीपी का लाभ देते हुए गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, लिपिकों को प्रोन्नती के पश्चात 2000 के जगह 2400 ग्रेड पे देने,
जन सेवकों को प्रोन्नति देकर एम ए सीपी का लाभ देने, श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग के प्रशिक्षण अधिकारियों का डी जी टी पत्र के आलोक में ग्रेड पे 4200 के जगह 4600 देने, मोटर चालक अनुदेशक का ग्रेड पे प्रशिक्षण अधिकारी के समतुल्य देने,
कोरोना काल के 18 महीने का महंगाई भत्ता एक मुश्त देने, 25-30 वर्षों से वन विभाग में कार्यरत श्रम पुस्त कर्मी, अनुबंध कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर,
पारा स्वास्थ्य कर्मी, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, चालक, नगर परिषद के कर्मियों और अनुबंध कर्मीयों को नियमित करने,
ए एन एम, जी एन एम की नियुक्ति नियमावली प्रोन्नति प्रदान करने के साथ बेरोज़गारों को सरकारी रिक्त पद के विरुद्ध बहाल करने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि आज का महाधरना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहा जो समस्त राज्यकर्मियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि महासंघ पूरी ताकत के साथ राज्यकर्मियों की मांगों को उठाता रहेगा।
इसलिए हम सब को चट्टानी एकता के साथ एकजुट रहना होगा।
आज के इस सभा को संबोधित करने वालों में महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, सम्मानित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संयुक्त महासचिव आतिश झा, उप महासचिव जितेंद्र सिंह, राज्य सचिव सुशील कुमार सिंह, रामरेखा राय, सुरेंद्र कुमार, रामसेवक महतो,
राजेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, अखिलेश कुमार, जयराम सिंह, रामविलास शाह, निवारण महतो, रवि भूषण, सुबोध कुमार के साथ AIFTU के महासचिव सुजय राय ने अपने वक्तव्य में कर्मचारियों को एकजुट होकर कार्य करने की और अपनी मांगों के लिए सजग रहने की बात कही।
साथ ही जेनरल कामगार यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार पांडे ने महासंघ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महासंघ हमेशा से कर्मचारियों के लिए लड़ता रहा है।
साथ ही मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में जावेद अनवर, अमरनाथ पांडे, समीउल्लाह, सतनारायण महतो, राम लखन यादव, प्रदीप मंडल, नौशाद अहमद,
सुबोध कुमार, अमुन तिर्की, संतोष कुमार, श्रीनिवास माइकल कुजूर, राजेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार सहित सैकड़ो कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अंत में सरकार के प्रतिनिधि को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया और धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्त की गई।