झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

0
IMG-20251117-WA0053

रांची की टीम को ओवरऑल खिताब

RANCHI  : सरायकेला खरसावां जिला योग संघ के द्वारा झारखंड योग संघ के सहयोग से श्रीनाथ यूनिवर्सिटी परिसर में संपन्न एकदिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता में रांची जिला योग टीम ओवरऑल खिताब पर कब्जा किया।

जबकि कर्मकार इंस्टीट्यूट आफ योगा जमशेदपुर उपविजेता तथा रॉयल योग तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में अभिराज, पायल कर्मकार,

अभिमन्यु पांडे, प्रियांशु कुमारी, विंध्य कुमार पांडे, आराध्या कुमारी, अमन कुमार, रूपश्री शर्मा, उत्तम तिवारी एवं श्रेयसी सिंह ने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन राजेश कुमार, झारखंड योग संघ के सीईओ संजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद,

महासचिव आदित्य कुमार सिंह, सरायकेला खरसावां योग संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजन सचिव सपन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागी आगामी 50वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि तनिष्क ज्वेलर्स के अनिल अग्रवाल, सम्मानित अतिथि गांधी कॉलेज के डायरेक्टर  संतोष कुमार गुप्ता , सम्मानित अतिथि रॉयल योग के श्रीमती रिचा वर्मा,

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की योग विभाग की एचओडी श्रीमति श्रुति एवं उपस्थित पदाधिकारी ने विजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किये।

मौके पर योग प्रशिक्षक शुबल चटर्जी, वैशाली कर्मकार, प्रदीप कुमार डे, सपन कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव पप्पू शुक्ला, दुलाल पात्रों,मुन्ना शर्मा, सुशील कुमार बनर्जी,

तरुण मंडल, कौशिक दत्ता, रजनी बक्शी, डॉ रूपम कुमारी, अमरेंद्र कुमार विकल, कुमारी सृजन, सीमा राय, गणेश कुमार, अनिकेत राम, साधना साहू, पलक,

काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, अमित कुमार, सुप्रिया यादव, तुषार पंडित, गोवर्धन कुमार, शालू कुमार सहित झारखंड योग संघ एवं सरायकेला खरसावां जिला योग संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *