झारखंड में एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से नियुक्तियों के नाम पर की जा रही है ठगी

0
IMG-20250413-WA0006

अभियान निदेशक ने की फर्जी विज्ञापन से सावधान रहने की अपील

RANCHI: झारखंड में एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है, जो झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांग रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने युवा वर्ग से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने वाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इसके अनुषंगी इकाइयों में भर्ती विज्ञापन आईपीआरडी द्वारा जारी रिक्ति सूचना के माध्यम से की जाती है।

विज्ञापन की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर भी दी जाती है।

अभियान निदेशक को आज विभिन्न संचार माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई थी कि ई-औषधि नामक एक फर्जी विज्ञापन के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है।

अभियान निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस विज्ञापन से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और इसके अनुषंगी इकाइयों का कोई वास्ता नहीं है। यह विज्ञापन पूर्णतः फर्जी है।

बेरोजगार युवा इस झांसें में नहीं आएं। अभियान निदेशक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

फर्जी वेबसाइट: e-aushadhijharkhand.online

इस बाबत आयुष निदेशालय की निदेशक श्रीमती सीमा उदयपुरी ने भी स्पष्ट किया है कि आयुष निदेशालय के द्वारा e-aushadhi के लिए कोई भी नियुक्ति नहीं निकाला गया है और न ही किसी तरह की राशि की मांग की गई है। e-aushadhijharkhand.online वेबसाइट पर दिए गए सभी नियुक्ति फर्जी हैं और आयुष निदेशालय द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है।

यह वैबसाइट पूर्ण रूप से फर्जी है। सोश्ल मीडिया पर दिये जा रहे ऐसे विज्ञापन से बचे और उनकी पूरी जांच करके।
सावधानी बरतने के लिए सुझाव:
– झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें।
– किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें।

– भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों