झारखण्ड के साहिल अमीन कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के बने विजेता

RANCHI: बंगाल टेनिस एसोसिएशन एंव साउथ क्लब कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के पुरुष वर्ग का खिताब झारखण्ड के शीर्ष लॉन टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने जीत लिया है ।
फाइनल मुक़ाबले में साहिल ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के सौरव चौधरी को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लिया ।
शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के ही मनीष बजाज को 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था ।
यह खिताब साहिल ने दुसरी बार हासिल किया है पिछले वर्ष भी साहिल ने ये खिताब अपने नाम किया था ।
इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता साऊथ क्लब में 15- 23 फरवरी तक किया गया था ।
साहिल वर्तमान में कोलकाता के दा टेनिस ट्री एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।