जैक: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से संचालित होगी
8वीं बोर्ड की परीक्षा 28 जनवरी एवं 9वीं की परीक्षा 29 से 30 जनवरी तक
RANCHI : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट तीनों संकाय की परीक्षा 11 फरवरी से संचालित की जाएगी।
मैट्रिक की परीक्षा 3 मार्च तक आयोजित होंगी।
वहीं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 12 मार्च तक होगी।
परीक्षा संबंधित तैयारियां की जा रही है।
आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 जनवरी और नौवीं की वार्षिक परीक्षा 29 से 30 जनवरी को होगी।
मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल मई तक
जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने बताया की पारदर्शिता के साथ मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा के तहत मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा।
जैक सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने कहा कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का परीक्षाफल मई माह तक जारी किया जाएगा।