जैक: मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कार्य मार्च माह के अंतिम सप्ताह से

0
Screenshot_20250313_201011_Chrome

परीक्षार्थियों को है परिणाम का इंतजार

RANCHI : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट तीनों संकाय की परीक्षा समाप्त हो चुकी है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा फल का इंतजार है। समय पर परीक्षा परिणाम प्रकाशित हो सके इसके लिए मूल्यांकन कार्य की गति निर्धारित की जा रही है।

जैक सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट तीनों संकाय की कॉपी का मूल्यांकन कार्य मार्च माह के अंतिम सप्ताह व अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के दरमियान शुरू होगा।

इससे पूर्व केंद्र निरीक्षकों की बैठक आहुत कर मूल्यांकन कार्य से संबंधित अनेक पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

मैट्रिक में सबसे कम खूंटी के परीक्षार्थी

सबसे कम मैट्रिक में खूंटी 6010 परीक्षार्थी रहे हैं। वहीं, सबसे अधिक गिरीडीह से 40366 परीक्षार्थी हैं।
कुल 433890 परीक्षार्थी रहे।

1297 परीक्षा केंद्रों में शामिल रहे ।

जबकि,इंटरमीडिएट कला में भी में इस वर्ष सबसे कम खूंटी से रहें।सबसे अधिक रांची 23714 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मे शिरकत की।कुल 228832 रहे। वहीं विज्ञान में सबसे कम खूंटी से 447 एवं सबसे अधिक पलामू से 20312 विद्यार्थी परीक्षा दिए।

कुल 99131रहे। वहीं इंटर वाणिज्य मे सबसे कम जामताड़ा से 44 एवं सबसे अधिक रांची से 5378 रहे।कुल 22175 शामिल हुए।

यानी इंटरमीडिएट की तीनों संकाय में 350138 परीक्षार्थी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *