अंतरराष्ट्रीय वक्ता होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान के सेमिनार में अपने विचार रखे

0
IMG-20250413-WA0008

सदर अस्पताल,रांची के सभागार भवन में हुआ आयोजन

RANCHI: अरडेंट होम्यो फोरम के बैनर तले,
होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान के चिकित्सकों द्वारा रखे गए सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय वक्ता महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध डॉ श्रीकृष्णा दाफले ,

डॉ आलोक कुमार और डॉ ईशा ओहरी ने सदर अस्पताल रांची के सभागार भवन में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए।

मरीजों के मानसिक स्थिति,मानसिक लक्षणों,सामाजिक व्यवहार और मानसिक इच्छाओं के दब जाने से उत्पन्न हुई समस्याओं पर,सटीक,

उचित और अद्वितीय रूबरिक्स का चयन कर होमियोपैथिक दवाओं द्वारा कम समय और बिना किसी शारीरिक नुकसान किए हुए,लोगों को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ्य होने के बारे में बताया गया।

सेमिनार भवन में रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार समारोह के मुख्य अतिथि थे।

डॉ प्रभात कुमार ने होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान पर अपने विचार रखे और लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाने और इसका लाभ लेने को प्रेरित किए।

सेमिनार में तीन सौ चिकित्सक शामिल हुए,
इस सेमिनार में रांची के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरविंद तिवारी,धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ लक्ष्मण मोदी,

कोडरमा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुवेंदु माईति,डॉ भावेश कुमार गंगानी,डॉ निशांत कुमार मोदी,डॉ शंपा चांद,डॉ कविता गंगानी,

डॉ पंकज कुमार मेहता,डॉ विक्रम सम्राट,डॉ अनूप कुमार,डॉ गौरव कुमार,डॉ कृष्णा कुमार,डॉ संजीत कुमार पांडेय उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों