हजारीबाग पत्थर कांड के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे सरकार:श्री सनातन

रामनवमी महोत्सव की सफलता को सुनिश्चित करे राज्य सरकार
RANCHI: श्री सनातन महापंचायत महामहिम राज्यपाल
श्री संतोष गंगवार जी को एक ज्ञापन सौंपा हिंदू समाज के पर्व त्योहारों में हो रही हिंसा के संबंध में
श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा कि राज सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है हजारीबाग के दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें।
संयोजक संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीतिक कर रही है दृष्टि कारण की राजनीति पर चल रही है।
उनके राज्य में हिंदू सुरक्षित नहीं है पूरे झारखंड में कहीं भी हिंदू के पर त्यौहार में पेट्रोल पंप पत्थर फेक जाते हैं उन पर हमला किया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
झारखंड की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी
महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांग लेकर राजपाल को ज्ञापन सौंपा।
1. हजारीबाग में 25/3/2025 दिन मंगलवार को रात्रि में मंगलवारी जुलूस पर पथराव और हिंसा हुई जिससे की प्रदेश के सभी लोग गुस्से में है।
2. दोषियों पर तुरंत करवाई नहीं होने पर पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव प्रभावित होगा।
3. हजारीबाग सहित राज्य में जहाँ भी ऐसी घटना हुई है उन सभी जगहों पर जुलूस मार्ग को प्रशासन पूरी तरीके से अपने हाथ में ले और R.A.F की बड़ी टुकड़ी उतारी जाए।
4. लगातार हिंदुओं के त्योहार पर समुदाय विशेष के लोग ऐसा कृत्य कर राज्य को कलंकित करने का काम कर रहे है । हाल में ही होली पर्व में गिरिडीह में हिंसा हुई।
5. हजारीबाग रामनवमी समिति के अध्यक्ष सहित पूरी टीम को महोत्सव तक सुरक्षा प्रदान की जाए।
. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा संयोजक संजय कुमार जायसवाल संजय मिनोचा अशोक पुरोहित नकुल तिर्की सत्यजीत कुमार सिंह अमिताभ धीरज नीतू सिंह अशोक कुमार पांडे आशीष कुमार उपस्थित थे।