पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह का योगदान अविस्मरणीय :सुदेश महतो

0
IMG-20250410-WA0023

आजसू के केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
RANCHI: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके भूगर्भशास्त्री एवं पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने डॉ सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

और कहा कि बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारी के रूप में डॉ एसपी सिंह का लंबे समय तक पार्टी का जुड़ाव रहा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर तथा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति के साथ साथ उन्होंने सीआईटी, टाटीसिलवे के निदेशक एवं जे एन कॉलेज के प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान किया। उनकी ख्याति देश–विदेश में थी।
उनके श्रद्धांजलि समारोह सभा में आजसू पार्टी सुप्रीमो के साथ पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ,

राजेंद्र शाही मुंडा, सोहेल शाह, बनमाली मंडल, कौशिक चांद , डॉ मुकुंद मेहता, शहजाद आलम, हरीश सिंह, देव शंकर, प्रहलाद अग्रवाल,

बबलू महतो, राजेश सिंह, रोहित प्रकाश प्रीत, शशि भूषण, दया शंकर झा, विज्ञान सिंह आदि अन्य पार्टी के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ईश्वर से स्व एस पी सिंह की पवित्र आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों