डोमिसाइल के शहीदों को राज्य सरकार दे सम्मान :ललित नारायण ओझा

0
IMG-20250724-WA0018

RANCHI: डोमिसाइल के शहीदों को शहीद स्मारक सहित चौक पर श्रद्धांजलि दिया गया तेईस वर्ष बीत जाने के बाद भी डोमिसाइल के शहीद दीपक, बबलू तथा आर के सिंह के परिवार न्याय का रास्ता देख रहे सरकार ने आज तक सुध नहीं लिया।

छात्र युवा संघर्ष समिति ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शहीद स्मारक शहीद चौक में सभा आयोजित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दिया।

सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा एवं शहीदों के तैलीय चित्र पे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद 24 जुलाई 2002 को हुई हिंसा में आदर्श नगर धुर्वा में इन तीनों की मौत हुई।

आज तक सरकार ने इनके घर जाकर परिजनों से मिलना जरूरी नहीं समझा , ना ही इनके आश्रितों को कोई सरकारी सहायता मिली ,और ना ही इन शहीदों के लिए कोई स्थान चिह्नित हुआ जहां उनकी प्रतिमा लगाई जाए।

छात्र युवा संघर्ष समिति मांग करती है कि समिति के मांगो पर राज्य सरकार विचार करे और इनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक दिशा में प्रयास हो।

आज की श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संजय कुमार जायसवाल दीपक कुमार वर्मा धर्मराज यादव सत्येंद्र राय मथुरा राय बाली राय मनोज पासवान सोली पासवान

सुशील राय बलिंद्र यादव ,महेंद्र यादव परमानंद मक्खन पासवान,अर्जुन यादव ,मुकेश चौहान ,रमाशंकर तिवारी ,प्रेम साहू ,नवल किशोर सिन्हा, गोपाल सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *