धरती आबा के सपनों का झारखण्ड बनाना ही है हमारा लक्ष्य : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
नामकुम प्रखण्ड के सपारोम चौक पर भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ का संपूर्ण विधि-विधान से पारंपरिक आयोजन
RANCHI: अधिवक्ता, भाजपा नेता एवं सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जन मंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के सपनों का झारखण्ड बनाना ही हम सभी का लक्ष्य होना चाहिये
और इसके लिये हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. डाॅ. बब्बू ने कहा कि बहुत अधिक त्याग, तपस्या और आंदोलन के पश्चात यह प्रदेश हमारे हाथों में आया है और इससे हमारे भावनात्मक लगाव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता।

आज राजधानी के नामकुम प्रखण्ड के सपारोम चौक पर अवस्थित भगवान बिरसा मुण्डा की आदमकद प्रतिमा के समक्ष चाला अखड़ा में रांची रिवोल्ट जन मंच एवं स्थानीय ग्रामीणों और कलाकारों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ बड़ाई पाहन के द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. बब्बू ने कहा कि झारखण्ड के एक-एक गाँव को भगवान बिरसा के सपनों के अनुरूप ढ़ालने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में हमें धरती आबा के सिद्धांतों को अपनाते हुए नशापान एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचाव करने की जरूरत है।
आज आयोजित कार्यक्रम में पाहन के द्वारा पारंपरिक विधि-विधान और ढ़ोल-नगाड़े के साथ भगवान बिरसा मुण्डा का पूजन किया गया और उसके पश्चात प्रसाद बाँटे गये।
इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया।
सभी ने आज के ऐतिहासिक दिन में सामूहिक रूप से संकल्प लिपा कि सपारोम एवं आसपास के अन्य गाँवों को भगवान बिरसा के सपनों के अनुरूप आदर्श गाँव बनाया जायेगा।
आज के आयोजन में मुख्य रूप से दिनेश सिंह मुण्डा, मुखिया नन्हें कच्छप, सीनू मुण्डा, भीम सिंह मुण्डा, मुखिया विवेक मुण्डा, रमेश सिंह मुण्डा,
ग्राम प्रधान अनुज सिंह मुण्डा, मुखिया बिपिन सिंह मुण्डा, आह्लाद स्वांसी, चानू बेग सहित 21 पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया।
