चैम्बर मे चुनाव इस बार टीम आदित्य मल्होत्रा का शानदार प्रदर्शन, 13 पदो पर जीत दर्ज की

0
IMG-20250921-WA0031

आदित्य मल्होत्रा होंगे चैम्बर के नये अध्यक्ष,

नयी कार्यकारिणी लेगी एक अक्टूबर से पदभार ग्रहण 

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के बहुप्रतिक्षित चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। टीम आदित्य मल्होत्रा ने जीत दर्ज की।

चैम्बर मे चुनाव इस बार टीम आदित्य मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे टीम के सदस्य कुल 13 पदों पर विजय हासिल की है।

वहीं, टीम तुलसी के हिस्से में 8 पद आए।

आदित्य मल्होत्रा चैम्बर के नये अध्यक्ष होंगे।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही टीम आदित्य के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और स्वर्ण भूमि बैंक्वेट परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला।

नई कार्यकारिणी एक अक्टूबर से पदभार ग्रहण करेगी।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

चुनाव परिणाम की घोषणा के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित हुए और आदित्य मल्होत्रा टीम को जीत की बधाई दी।

व्यापारिक जगत और उद्योग प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त किया है कि आने वाले कार्यकाल में झारखंड के व्यापारिक परिवेश को और सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *