छात्रों के अहम मुद्दे को लेकर झारखंड एनएसयूआई का प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न 

0
IMG-20250420-WA0161

RANCHI: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय उरांव जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस भवन रांची में प्रदेश कार्यकारिणी का बैठक किया गया।

इस बैठक में झारखंड के तमाम जिलों से पदस्थ प्रदेश के पदाधिकारीगण शामिल हुए।

बैठक में झारखंड के तमाम विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की समस्याओं जैसे छात्र संघ चुनाव कराने,

सभी कॉलेजों में प्रोफेसर की घोर अभाव, पाठ्यक्रम का सही समय पर पूरा नहीं होने एवं कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल स्थापित हो इसको लेकर मांग एवं संघर्ष करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

साथ ही मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय उरांव ने संगठन की आगे रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी जिलों में जिला कमेटी, विश्वविद्यालय कमेटी एवं कालेज कमेटी का सुचारू रूप से विस्तार किया जाएगा।

और राष्ट्रीय कमान द्वारा आगामी अप्रैल, मई और जून के अंदर तीन महीना का स्पेशल टास्क दिया गया है जैसे –
(i) विश्वविद्यालय एवं कॉलेज की कमेटियों को सशक्त करने हेतु जिला इकाइयों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने।
(ii) जिला इकाइयों के द्वारा अपने-अपने जिलों के कल्याण छात्रावासों का दौरा कर सुविधा की अभाव एवं समस्याओं का ज्ञापन संबंधित मंत्री को देकर अवगत कराना।
(iii) पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्थिति का अध्ययन कर संबंधित मंत्री को ज्ञापन सौंपने एवं करवाई के लिए मांग करना।
इन सभी बिंदुओं को लेकर अगले महीने की शुरुआत में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कल्याण छात्रावासों का दौरा किया जाएगा।

इसके उपरांत समस्या के निदान हेतु संबंधित मंत्री एवं सरकार के पास प्रस्ताव रखा जाएगा। मौके पर विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद, गोपाल कृष्ण चौधरी, संकेत सुमन, नसीम हुसैन,

संगठन महासचिव महासचिव मुशर्रफ हुसैन, महासचिव रोहित पांडे, अभिजीत कु. सिंह, वजाहतुल्लाह, प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभार हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव अंकिता कुमारी,

अनुष्का लाल, आकाश प्रमाणिक, मनोहर साहू, आमान अली, निधेश मुर्मू ,शम्मी हैदर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों