IMG-20250313-WA0026

कार्यक्रम में रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने शामिल होकर चैम्बर सदस्यों को होली की बधाई दी

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के फिल्म, कला संस्कृति उप समिति के द्वारा आज चैंबर भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप समिति के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुति से उपस्थित चैंबर सदस्यों का मनोरंजन किया गया।

मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल और किशोर मंत्री ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हमें देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता का संदेश देता है।

हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।

कार्यक्रम में रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने शामिल होकर चैम्बर सदस्यों को होली की बधाई दी।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार सभी प्रदेशवासियों के लिए ख़ुशी लेकर आये, यह कामना करता हू।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को होली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की।

इस अवसर पर चैंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलग, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन,

फिल्म कला संस्कृति उप समिति के चेयरमेन आनंद जालान, निरंजन शर्मा, राजीव चौधरी, किशन अग्रवाल, प्रेमशंकर मिश्रा, एनके पाटोदिया, कुणाल विजयवर्गीय, रमेश साहू, विजय शंकर, मुकेश पांडे, तेजविंदर सिंह,

राजकिशोर यादव, प्रमोद सारस्वत, एसपी सिंह, आनंदेश्वर, पूनम आनंद, रामचंद्र कुमार, अंकिता वर्मा, एस.सी जैन, श्रवण राजगढ़िया, दीपक टांटिया के अलावा शहर के कई गणमान्य प्रबुद्धजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *