कॉरपोरेट अस्पताल डॉक्टर के परिजनो को भी लूटने से बाज नही आ रहे

0
Screenshot_20250312_184024_Chrome

इलाज के नाम पर मात्र 15 घंटे मे 50 हजार से उपर का बिल थमा दिया

RANCHI:  Corporate hospital डॉक्टर के परिजनों को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं।

रांची सदर अस्पताल के जाने माने सर्जन डॉ अजीत कुमार के पिताजी के इलाज के नाम पर मात्र 15 घंटे मे 50 हजार से उपर का बिल थमा दिया।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है आम मरीजो को इलाज के नाम पर रामप्यारी सुपर स्पेसियलिटी सहित अन्य कार्पोरेट अस्पताल कैसे लूटते है।

डॉ अजीत गरीब मरीजो का मुफ्त आपरेशन और इलाज करते आ रहे है। डॉ अजीत की सेवा भाव के कारण ही मरीज और उनके परिजन कायल रहे है।

जब डॉक्टर अजीत ऑपरेशन में थे तो उनके पिताजी की तबीयत थोड़ी खराब हुई तो उनके परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए।

जहां उनका इलाज डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर शुरू हुआ।

वहां इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास CAPF कार्ड है, तो TPA वाले ने बोला कि आपका सरकारी (CGHS ) दर पर इलाज होगा यहां पर।

दो बोतल पानी चढ़ाने के बाद वह पूरे होश में आ गए तब तक डॉक्टर अजीत भी वहां पहुंच गए ,उन्होंने बोला कि इनका मेदांता में इलाज कैशलेस हो जाएगा।

परंतु डॉक्टर के समझाने पर हम लोगों ने वहीं ICU में छोड़ दिया, अगले दिन जब सुबह में बिल के बारे में पूछा गया तो बोला गया कि दोपहर में बताया जाएगा।

जब दोपहर में पूछा गया तो बताया गया कि आपका 47000/ बिल हो गया है और इसमें अभी और जुटेगा।
सुबह जब डॉक्टर अजीत पिताजी को देखने गए तो उनकी बीपी ठीक थी तो उन्होंने अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *