भविष्य में भारत को कई पदक दिलाएंगी नूतन प्रतिभाएं : संजय सेठ

0
IMG-20251215-WA0018

सांसद खेल महोत्सव के तहत संपन्न हुए 3 और खेल

तीरंदाजी में लगे अचूक निशाने, वूशु में हुए दो दो हाथ

RANCHI:  सांसद खेल महोत्सव के तहत रांची में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है।

इसके तहत रांची लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय तीरंदाजी, लॉन बॉल और वूशु का समापन हुआ। तीरंदाजी में रांची और सिल्ली में प्रतिभागियों ने अचूक निशाने लगाए जबकि वूशु में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर श्रेणी के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। लॉन बॉल में भी अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन खिलाड़ियों ने किया।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने तीनों ही स्थान पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

तीरंदाजी में रांची लोकसभा क्षेत्र के 100 बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई। सिल्ली स्टेडियम और रांची आर्चरी ग्राउंड में आयोजित इस महोत्सव में पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए।

वूशु में 200 से अधिक प्रतिभागी पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग से प्रतिभागी शामिल रहे। लॉन बॉल में भी दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस खेल में विजेता हुए बच्चों को 25 दिसंबर को समापन के अवसर पर मेडल व अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह आयोजन रांची लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए है इन तीनों ही खेलों में झारखंड, विशेष रूप से रांची के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन किया है।

कई मेडल भी भारत को दिलाए हैं। यह आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करने वाला होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत में खेल के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन दिखा है।

अब हमारे बच्चों का रुझान तेजी से इस तरफ बढ़ा है। मुझे खुशी है कि तीरंदाजी और वूशु जैसे क्षेत्र में बच्चों ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

लॉन बॉल के क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं का रुझान बढ़ रहा है। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इस खेल महोत्सव का उद्देश्य ऐसे प्रतिभागियों को बढ़ावा देना है।

ताकि आने वाले ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमन वेल्थ गेम्स में झारखंड के बच्चे अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों