अमृतसर में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने का प्रयास इंडी गठबंधन का उनके प्रति निष्ठा पर सवाल: बाबूलाल मरांडी

0

 

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज इंडी गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा।

श्री मरांडी ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, जब पूरा देश संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहा था,

तब पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी मूर्ति तोड़े जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

कहा कि इस कायराना हरकत ने न केवल बाबा साहब के सम्मान को ठेस पहुंचाई, बल्कि भारतीय संविधान और दलित समाज का भी अपमान किया है।

कहा कि यह घटना सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन की नीयत और बाबा साहब के प्रति उनकी कथित निष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

कहा कि हाथ में संविधान लेकर हर जगह घूमने वाले राहुल गांधी और हर मंच पर दलितों के अधिकारों की बात करने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी इस मामले में शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों