आजसू पार्टी 14 अप्रैल को सभी जिला और प्रखंडों में आयोजित करेगा  डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह

0
Screenshot_20250412_131938_Chrome

RANCHI: आजसू पार्टी द्वारा 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक , समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुता के पक्षधर थे। उनका जीवन हमें आज भी प्रेरणा देता है कि समाज में हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले और कोई भी भेदभाव न हो।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु इस प्रकार होंगे:
• डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ।
• सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों पर विचार विमर्श।

डॉ देवशरण भगत केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता आजसू पार्टी ने कहा कि
• *”आधुनिक भारत में बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता”* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

श्री भगत ने  जिले के पदाधिकारियों, प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायत के पदाधिकारियों, ग्राम प्रभारीयो एवं युवा आजसू के सभी साथियों से अनुरोध किया हैं कि सभी अपने-अपने जिले में इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में भागीदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों