एडवांस्ड पिलाटेस एवं फिजियोथेरेपी के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में एक नई शुरुआत: संध्या रानी मेहता

RANCHI: The movement studio for Pilates and Physiotherapy) का उद्घाटन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संध्या रानी मेहता(IPS ,DIG,CID)नौशाद आलम(IPS), देव कमल और देवानिका हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ अनंत सिन्हा, डॉ तरुण ओडुकिया के साथ साथ कई अन्य लोग शामिल हुए।
The movement studio for Pilates and Physiotherapy की संस्थापक डॉक्टर शुभालक्ष्मी ने बताया कि पिलाटेस व्यायाम की एक श्रृंखला है, जो शरीर के सभी प्रमुख मांसपेशी समूहों की गतिशीलता और ताकत को संतुलित तरीके से बढ़ावा देता है।
यह शारीरिक व्यायाम विधि विशेष रूप से मांसपेशियों को टोन करने, सही पोस्चर बनाए रखने और शरीर की आंतरिक सहनशक्ति और बाहरी ताकत को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित करती है।
इस मौके पर मौजूद आदित्य मल्होत्रा (FJCCI) डॉ प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डॉ रजनीश कुमार, डॉ राहुल सिन्हा, के साथ साथ डॉ प्रियंका ,
डॉ ज्योत्स्ना,डॉ शिवानी,डॉ नेहा, डॉ आर्यन, डॉ अफ़ज़ल के साथ साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।