7वीं झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न जूनियर, यूथ एवं सीनियर वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
RANCHI : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में आयोजित 7वीं झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जूनियर, यूथ एवं सीनियर—तीनों वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी श्रीमती पुष्पा हस्सा, झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के डॉ. निशिकांत पाठक, आयोजन सचिव शिवेंद्र दुबे, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मुख्य संयोजक धीर सेन सोरेंग, शैलेन्द्र पाठक, कन्हैया गुज्जर एवं निशित कुमार निशांत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इस मौके पर डॉ. निशिकांत पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि झारखंड में वेटलिफ्टिंग खेल के विकास की अपार संभावनाएँ हैं तथा राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रदीप सिंह,महेश कुमार, कुणाल दीप,रंजीत मिश्रा, रेशमा कुमारी,
श्रीमती पूनम मिश्रा, भदोनाथ, भीम मंजीत कौर सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु वेटलिफ्टिंग अस्मिता लीग सम्पन्न
महिला खिलाड़ियों के बीच वेटलिफ्टिंग खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित वेटलिफ्टिंग अस्मिता लीग सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।
इस प्रतियोगिता का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में किया गया।
इस लीग में रांची जिले की लगभग 32 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उद्घाटन सत्र
उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी श्रीमती पुष्पा हस्सा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के डॉ. निशिकांत पाठक, आयोजन सचिव श्री शिवेंद्र दुबे सहित तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
समापन सत्र
समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मुख्य संयोजक धीर सेन सोरेंग उपस्थित रहे।
उनके साथ शैलेन्द्र पाठक, कन्हैया गुज्जर, निशित कुमार निशांत सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।
श्री सोरेंग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग की महिला खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है तथा स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन अत्यंत प्रभावशाली रहा है।
समापन समारोह के दौरान विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्नैच एवं जर्क दोनों वर्गों की प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी निम्नवत रहे—
सुचित्रा
सोनाली कुमारी
धनपति कुमारी
कुसुम कुमारी प्रजापति
भावना कुमारी
स्मृति बेंग
बबीता कुमारी
साक्षी कुमारी
अनामिका मुखर्जी
आकांक्षा कुमारी
कनिष्का जैन
अवनी कुमारी
अनुष्का भारती
वलिनी
सगुन
