25 दिसंबर को होगा सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, पीएम ऑनलाइन करेंगे संबोधित: संजय सेठ
पत्रकार वार्ता में बोले संजय सेठ –
खेल प्रतिभाओं के साथ समाज के हर वर्ग का उत्सव है यह महोत्सव
साइक्लोथन, मैराथन, फुटबॉल, तीरंदाजी, वूशु और लॉन बॉल का समापन
कबड्डी और एथलेटिक्स में शामिल होने हजारों लोग
25 को प्रतिभागियों को मिलेंगे मेडल और पुरस्कार
RANCHI: सांसद खेल महोत्सव को लेकर आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी के प्रधान कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 21 सितंबर 2025 से रांची में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
फिट युवा फॉर विकसित भारत के तहत आयोजित इस महोत्सव में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अधिक से अधिक संख्या में आम नागरिक भी शामिल हो खेलों के प्रति सब की रुचि बड़े यह उद्देश्य के साथ यह खेल प्रारंभ किया गया।
खेल सबके जीवन का हिस्सा बने, सभी स्वस्थ रहे ,इस उद्देश्य के साथ युवाओं के उत्सव के रूप में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, नागरिक, और वरिष्ठ नागरिक भी अपना सभी सहभागिता निभा रहे हैं।
21 सितंबर को साइक्लोथोंन का आयोजन हुआ विकसित भारत 2047 के थीम पर आयोजित हुए साइक्लोन में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण में 12 अक्टूबर को स्वदेशी संकल्प के साथ मैराथन का आयोजन हुआ इस मैराथन में 25000 लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई तीसरे चरण में फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ हुआ।
जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र फुटबॉल का उत्सव मनाया गया कांके ,हटिया ,ईचागढ़ ,रांची, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ इसके बाद इसका फाइनल टूर्नामेंट रांची में खेला जाएगा।
फुटबॉल महासंगम में रांची विधानसभा क्षेत्र से 33 हटिया विधानसभा क्षेत्र से 18 कांके विधानसभा क्षेत्र से 16 खिजरी विधानसभा क्षेत्र 37 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से 24 और ईचागढ़ विधानसभा से 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें 32 महिलाएं की टीम शामिल है।
नामकुम में लॉन बॉल का शुभारंभ हुआ जिसमें 30 खिलाड़ी ने अपनी सहभागिता निभाई सिल्ली स्टेडियम और रांची के आर्चरी मैदान मोराबादी में तीरंदाजी का शुभारंभ हुआ दोनों स्थानों पर 100 की संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए।
मोराबादी में बुसु का भी शुभारंभ हुआ जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए अगले हफ्ते 20 और 21 दिसंबर को मोराबादी मैदान में कबड्डी का भी आयोजन किया जाना है।
जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र से 100 से अधिक कबड्डी की टीमें भाग लेंगे 24 दिसंबर को मोराबादी फुटबॉल ग्राउंड में एथलीट का आयोजन होगा।
जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक खिलाड़ी अपनी सहभागिता निभाएंगे इसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर, 400 मीटर ,800 मीटर, 1500 मीटर ,और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल होगी इसके अलावा 23 दिसंबर को ओटीसी ग्राउंड में रांची शहरी और ग्रामीण भाजपा के बीच फुटबॉल और क्रिकेट का उत्सव मनाया जाएगा।
25 दिसंबर को ओटीसी ग्राउंड में भव्य रूप से सांसद खेल महोत्सव का समापन किया जाएगा जहां सभी विधानसभा क्षेत्र और लोकसभा क्षेत्र स्तरीय उत्सव में विजेता बने प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओजस्वी उद्बोधन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होगा इसके अलावा गिल्ली डंडा ,पिटो, रस्साकशी, जैसे पारंपरिक खेल भी समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।
आज के इस प्रेस वार्ता में मधुकांत पाठक, अजय मारू, रामेंद्र कुमार ,आनंद कुमार शामिल थे।
