हर गरीब,जरूरतमंदों तक पहुंचे केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं: बाबूलाल मरांडी

0

विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी उतर रही धरातल पर

RANCHI: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश भर के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संवाद किया।

लाभार्थियों से बात कर उन्हे योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की। देश के सभी राज्यों के विभिन्न स्थानों से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिसमे महिला लाभार्थियों की संख्या ज्यादा थी।

प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,राकेश प्रसाद सहित प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, हेमंत दास,शिवपूजन पाठक,सूर्यमणि सिंह,अविनेश कुमार सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,राहुल अवस्थी,आरती कुजूर,सीमा शर्मा, शोभा यादव,मृत्युंजय शर्मा, कमाल खान, रविनाथ किशोर,गुरविंदर सेठी, राकेश भास्कर, रमाकांत महतो,लक्ष्मी कुमारी,लक्ष्मीचंद्र दीक्षित,सुनील साहू,
बबीता सिन्हा,आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा विकसित भारत केलिए मोदी की गारंटी की यात्रा है।

यह गांव गरीब , किसान मजदूर महिला, युवा सभी के साथ भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने एक एक योजनाओं केलिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया है।

कहा कि मोदी सरकार जो कहती है वह प्रमाणिकता के साथ करती है।
मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास की गारंटी लेकर आ रही।

उन्होंने कहा कि झारखंड के भी गांव गांव,पंचायतों तक यात्रा जायेगी। जो अभी तक योजनाओं से वंचित है उन्हे कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेगी।चाहे शौचालय निर्माण हो,प्रधानमंत्री आवास हो,आयुष्मान कार्ड योजना हो,उज्जवला गैस योजना हो,जनधन खाता हो,किसान सम्मान निधि हो,सारी योजनाओं से जो वंचित हैं वे जुड़ेंगे।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं,आम जनता से अनुरोध किया कि वे मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का अपने अपने क्षेत्र में स्वागत करें और ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों तक मोदी की गारंटी पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी में अंत्योदय से सर्वोदय की गारंटी है।

भारत मजबूत तभी होगा जब देश का गरीब,किसान,मजदूर ,महिला,युवा सभी मुख्यधारा से जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि यही है सबका साथ सबका विकास।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी गाड़ी से वंचितों को जोड़ने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *