सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पांच सौ तुलसी पौधा व श्री मद्भगवद गीता पुस्तक का किया गया वितरण

0

RANCHI: संत आशारामजी बापू साधक परिवार व सत्य साहित्य सेंटर रांची के द्वारा शुक्रवार को रेडियो स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर प्रांगण में गीता जयंती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत संत श्री आशारामजी बापू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।

इस अवसर निवर्तमान पार्षद अशोक यादव,भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी व साधक भाई बहन द्वारा विधि-विधान से तुलसी पूजन के साथ गुरू की आरती भी की गयी।

इसके बाद श्रद्धालुओं व आम लोगों के बीच सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु 500 तुलसी पौधा, 500 भगवद गीता, कैलेंडर व संस्था की पत्रिका ऋषि प्रसाद और तुलसी रहस्य पुस्तक का वितरण किया गया।

 

इस मौके पर अशोक यादव ने कहा कि संस्था के इस कार्य से सनातन संस्कृति और भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि तुलसी एक पौधा नहीं है यह एक भगवान का स्वरूप है, तुलसी पत्ता के बिना कोई भी पूजा अधूरी है. सत्य साहित्य सेंटर की दीपांजलि बहन ने बताया कि तुलसी पूजन, भगवद गीता पुस्तक पूजन हमें प्रतिदिन करना चाहिए।

प्रत्येक को अपने घरों में तुलसी का पौधा भी लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तुलसी की महत्ता इसके औषधीय गुणों को बताने और युवा वर्ग को सनातनी संस्कृति से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम संत आशाराम जी बापू के द्वारा प्रारंभ कराया गया है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को भी तुलसी पौधा ओर धर्म-संस्कृति की जानकारी देते रहें।

इस मौके पर अगामी 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के दिन रातू रोड स्थित सेंटर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होने का एलान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद भाई,मनीष भाई, गौतम जायसवाल, धर्मेंद्र तिवारी, राजीव सिंह, प्रेम साहू,

सचिन इंदवार, दीपांजलि बहन,नमिता जायसवाल, श्वेता कुमारी, सबिता बहन समेत बड़ी संख्या में बापू के शिष्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *