पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश सिंह को मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा, सिक्योरिटी के लिए सीआरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात
RANCHI: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स कैटिगिरी की सुरक्षा दी गई है।
उनकी सुरक्षा में अब सीआरपीफ के जवान तैनात रहेंगे।
हेमंत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।
जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी थी ,कमलेश सिंह ने कहा कि वे धन्यवाद देते हैं केंद्रीय गृह मंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को जिन्होंने सुरक्षा दिलवाई है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा समिति से उन्हें जेड श्रेणी का सुरक्षा देने का अनुमोदन किया गया था, लेकिन उन्हें राज्य सरकार ने नहीं दिया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है।