झारखंड नेवल वेटरन वेलफेयर सोसाईटी ने 16 हजार रुपये का सहयोग किया
RANCHI: झारखंड नेवल वेटरन वेलफेयर सोसाईटी बैठक के सक्रिय सदस्य पुन्दाग निवासी चन्द्रेश्वर साहु 72 वर्ष के ब्रम्ह भोज के अवसर पर आज सोसाईटी के सदस्यों ने उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया गया।
एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर सोसाईटी की ओर से स्व साहु की पत्नी को 16 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया।
इस अवसर पर सोसाईटी के अध्यक्ष शक्तिधर महतो, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता, सचिव एस एन अहीर ,जेएन महतो, आर केवट, निरंजन नाग समेत कई सदस्य उपस्थित थे।