यज्ञ से होती है आत्मशुद्धि और वातावरण की शुद्धि:प्राचार्य बिपिन राय

अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर डीएवी हेहल में यज्ञ का आयोजन
RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में शनिवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस’ के उपलक्ष्य में विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने अपने शुभकामना संदेश में यज्ञ की महत्ता बताते हुए कहा कि यज्ञ सनातन संस्कृति का मूल है और यह हमारे ऋषियों की दिव्य परंपरा रही है।
यज्ञ न केवल आत्मशुद्धि का श्रेष्ठ माध्यम है,बल्कि यह वातावरण को भी शुद्ध करता है तथा कई रोगों के निवारण में सहायक होता है।
श्री राय ने बताया कि जब से उन्होंने डीएवी हेहल,राँची के प्राचार्य का पदभार संभाला है, तभी से विद्यालय की तीनों शाखाओं में प्रतिदिन प्रातः हवन का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा अनुशासन, श्रद्धा और संस्कारों की भावना विकसित हो रही है।
विद्यालय परिवार ने ‘घर-घर यज्ञ’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अपने-अपने घर या प्रतिष्ठान में यज्ञ करने की अपील की।
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस.के. महापात्रा,एन.सी.पाढ़ी,जितेंद्र कुमार,ज्योति श्रीवास्तव,बी. कार्तिक,प्रभात कुमार एवं विद्यार्थियों की सहभागिता सराहनीय रही।
यज्ञ के पश्चात शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।